
पाच साल की बालिका को रिश्ते के चाचा ने बिस्कुट दिलाने के बहाने घर से बाहर रेलवे लाईन किनारे ले जाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला
बालिका द्वारा बिलखते हुए अपने साथ हुए दारिन्द्रगी की घटना को परिजनो को बताया। पुलिस ने परिजनो की शिकायत पर आरोपी सूरज चौधरी 25 पिता मिठाई लाल निवासी खोंगापानी जिला कोरिया को गिरतार करते हुए अपराध 149/19 धारा 363,376 (2), च,झ आईपीसी एंव लैंगिक अपराध से बालको का सरंक्षण अधिनियम की धारा 3,4,5 एंव 6 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को मंगलवार को न्यायालय पेश किया गया जहा से जमानत नांमजूर करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।
घटना के बाद सोमवार की रात मे पीडिता का मेडिकल परीक्षण ना कराए जाने के कारण मंगलवार को मेडिकल परीक्षण कराते हुए अन्य कार्यवाही की गई।
घटना के बारे मे प्रभारी रामनगर ने बताया कि फरियादिया के घर रिश्ते का चाचा आया था जो कि 23 सितम्बर को बालिका को बिस्कुट दिलाने के बहाने घर से बाहर रेलवे लाईन किनारे ले जाकर जमीन पटककर दारिन्द्रगी की वारदात को अंजाम दिया।
बालिका के देर तक वापस नही आने पर परिजनो के द्वारा तलाश के दौरान रेलवे लाईन किनारे रोती ह