प्रेमिका को कार से कुचलकर मारने के प्रयास मामले में विशेष जाँच टीम की नियुक्ति 

Spread the love

प्रेमिका को कार से कुचलकर मारने के प्रयास मामले में विशेष जाँच टीम की नियुक्ति 

चौतरफा आलोचना के बाद ठाणे पुलिस आयुक्त का निर्णय। महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त से मांगी रिपोर्ट

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

ठाणे – गर्लफ्रेंड हिट एंड रन मामले में महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ समेत 3 लोगों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। साथ ही इस मामले में भादंसं की धारा 307 का समावेश न होने के चलते पुलिस की चौतरफ़ा आलोचना होने लगी है। इसके बाद ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) नियुक्त किया और इसके माध्यम से जांच शुरू कर दी है। राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है और आयोग ने ठाणे कलेक्टर और पुलिस आयुक्त से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।

26 साल की पीड़िता घोड़बंदर के वाघबील इलाके में रहती है। पीड़िता ने दावा किया है कि उसका अश्वजीत गायकवाड़ के साथ पिछले साढ़े चार साल से अफेयर चल रहा था। 11 दिसंबर को सुबह 4.30 बजे अश्वजीत ने घोड़बंदर के एक होटल के पास मिलने के लिए बुलाया, वहां पर बहस के बाद पीड़िता ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की और कार से टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर कासारवडवली पुलिस ने अश्वजीत समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अपराध में चोट पहुंचाने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाने, डराने-धमकाने की धाराएं लगाई गई हैं। हालांकि इस अपराध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

साथ ही पीड़िता ने मांग की है कि इस मामले में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़िता की वकील दर्शना पवार ने पत्रकारों से बात करते हुए इस मामले में कोर्ट जाने की चेतावनी दी, बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक यह मांग नहीं मानी है। इस मामले में एक बड़े उद्योगपति का हस्तक्षेप है और शहर में चर्चा है कि इस मामले में पुलिस पर दबाव है। इस मामले से ठाणे पुलिस पर आलोचनाओं की बौछार हो रही है। इस पृष्ठभूमि में ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने मामले की गहन जांच के लिए सर्कल पांच के पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) नियुक्त किया है।

ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने कहा कि कासारवडवली पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में एक महिला शिकायतकर्ता है और आरोपियों में अश्वजीत अनिल गायकवाड़ और अन्य शामिल हैं। मामले की गहन जांच के लिए पुलिस उपायुक्त, परिमण्डल 5 के अमरसिंह जाधव की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) नियुक्त किया गया है। टीम हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और गवाहों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. फॉरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं। अगर जांच के दौरान और तथ्य सामने आते हैं, तो अधिनियम की आगे की धाराएं शामिल की जाएंगी।

ठाणे जिले में एक युवक द्वारा अपने दोस्तों की मदद से अपनी प्रेमिका को कार से कुचलकर मारने की कोशिश करने की घटना मीडिया के माध्यम से सामने आई है। पीड़िता घायल है और मानसिक तनाव में है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि राज्य महिला आयोग ने इस खबर पर संज्ञान लिया है और ठाणे के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon