रिश्वत मांगने वाला मनपा का बीट निरीक्षक निलंबित

Spread the love

रिश्वत मांगने वाला मनपा का बीट निरीक्षक निलंबित

भिवंडी मनपा में चल रहे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की खुली पोल

भिवंडी – अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान जप्त की गई 2 वाशिंग मशीन को वापस देने के लिए बीट निरीक्षक द्वारा दुकानदार से रिश्वत की डिमांड करने की शिकायत पर मनपा उपायुक्त दीपक झिंजाड़ ने बीट निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मनपा प्रशासक, आयुक्त अजय वैद्य के आदेश अनुसार भिवंडी मनपा अंतर्गत 1 से 5 प्रभागो में शहर के प्रमुख मार्गों एवं दुकानों के सामने हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए मुहिम शुरू की गई है।

मनपा प्रभाग क्रमांक समिति 5 अंतर्गत निशान होटल के पास अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान यूनिक रेफरीजरेशन मालिक रिजवान शेख द्वारा दुकान के बाहर रखी हुई 2 वाशिंग मशीन को सहायक आयुक्त राजू वरलीकर की टीम ने उठाकर कोन वाड़ा भंडार गृह में जमा किया था। दुकानदार रिजवान शेख ने वाशिंग मशीन को वापस लेने के लिए आर्थिक दंड भरने की बात की तो बीट निरीक्षक भरत शिवराम उघड़े ने दुकानदार से 1,000 रुपए की डिमांड की. सहायक आयुक्त राजू वरलीकर के समक्ष बीट निरीक्षक उगड़े द्वारा दुकानदार से रिश्वत मांगने का मामला संज्ञान में आते ही मनपा प्रशासक अजय वैद्य को अवगत कराया। आयुक्त अजय वैद्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त दीपक झिंझाड़ को बीट निरीक्षक भरत उघड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबित बीट निरीक्षक उघड़े पर शासकीय कार्य में लापरवाही का भी आरोप है। रिश्वतखोरी मामले में बीट निरीक्षक के हुए निलंबन से मनपा कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। मनपा प्रशासक, आयुक्त अजय वैद्य ने रिश्वतखोर एवं कामचोर अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon