
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोना स्मग्लरी गिरोह का भंडाफोड़
36 किलो सोना और 20 लाख कैश के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस – DRI ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मंगलवार को डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट से 36 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी बाजार में कुल कीमत 21 करोड़ रुपए आंकी गई है। इन तस्करों के पास से 20 लाख कैश भी बरामद किया गया है, साथ ही सोना पिघलाने वाले एक दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच में सामने आया है कि तस्करी का सोना कोडवर्ड के जरिए स्थानीय संचालकों को दिया जाना था। यह भी खुलासा हुआ है कि ये तस्कर सोने को छुपाने के लिए ट्रेवल बैग, कपड़े और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते थे। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले 18 जनवरी को भी दो यात्रियों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। इन यात्रियों के पास से 4.54 करोड़ रुपये मूल्य का 8.239 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों ने अपने अंडरवियर में सोना छुपाया था, इसलिए इसे ढूंढ़ना बहुत मुश्किल था।