
19 लाख से ज्यादा एमडी ड्रग्स के साथ 1 गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अमली प्रदार्थ विरोधी कक्ष की कार्रवाई में पकड़ा गया 19,60,000 रूपये का 98 ग्राम एमडी ड्रग्स, इस मामले में टीम ने आरोपी फहीम करीम खान (54), निवासी- नालासोपारा पूर्व को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी खान के ऊपर काशिमीरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे, एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में अमली प्रदार्थ विरोधी कक्ष के अमर मराठे की टीम ने काशिमीरा क्षेत्र में की है। टीम ने गस्त के दौरान यह सफलता पाई है, यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।