
आरएसएस और भाजपा का हिंदुत्व सही और हमारा हिंदुत्व गलत क्यों? यह देश तोड़ने और विभाजन वाली नीति बिल्कुल सही नहीं – उद्धव ठाकरे
बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर उद्धव ने साधा आरएसएस और भाजपा पर निशाना
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा को हिंदुत्व के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत मस्जिद गए थे, तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? जब भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन किया था तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया था? वो करें तो हिंदुत्व का सम्मान और हम करें तो हिंदुत्व का अपमान! यह कैसी राजनीती है।
सोमवार को स्व.बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर मीडिया से चर्चा के दौरान उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की मौजूदा शिंदे सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अभी तक महाराष्ट्र में चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है। मैं देशद्रोहियों (शिंदे गुट) को चुनाव कराने की चुनौती देना चाहता हूं, अगर उनमें शिवसेना शिंदे गुट और भाजपा में दम है तो उन्हें चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।
वंचित बहुजन आघाड़ी – वीबीए के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी और वीबीए का गठबंधन महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया बदलाव लाएगा। इस कदम से राजनीतिक समीकरण बदलेंगे। ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जहां कुछ पार्टियों ने अपने सहयोगियों को कम करने और खत्म करने की कोशिश की, लेकिन राजनीतिक दल की जीत का फैसला करना लोगों पर निर्भर है। हमारे देश की इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कोई नहीं बदल सकता है।