
ठाणे में पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर देर रात छापा, मुम्ब्रा, कल्याण और भिवंडी से हुई 4 गिरफ़्तारियां
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता पमुहैया कराने के संबंध में देश भर में छापेमारी कर कई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में भी विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था। इसी सिलसिले में महाराष्ट्र के कुछ अन्य स्थानों पर भी सोमवार आधी रात को छापेमारी की गई है और पीएफआई के कुछ और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच जानकारी सामने आई है कि ठाणे क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच और ठाणे सर्कल वन ने सोमवार आधी रात को मुंब्रा, कल्याण और भिवंडी में पीएफआई से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की है। मुंब्रा से दाऊद सिराज अहमद शेख और अब्दुल मतीन शेखानी, कल्याण से फदीन पारकर और भिवंडी से आशिक अंसारी को हिरासत में लिया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन चारों लोगों का पीएफआई से क्या सम्बन्ध था, वास्तव में इनकी संलिप्तता क्या थी।