
दाऊद का करीबी रियाज़ भाटी मुंबई के अँधेरी से गिरफ्तार वर्सोवा के व्यापारी से रंगदारी वसूली मामले में क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने कुख्यात माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी गैंगस्टर रियाज भाटी को अंधेरी से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में छोटा शकील के साधु सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट व रियाज भाटी के खिलाफ वर्सोवा थाने में रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है।
रियाज भाटी और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट ने अंधेरी में एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर महंगी कार और 7 लाख रुपये से ज्यादा की रंगदारी वसूल की थी।
इसके बाद पीड़ित कारोबारी ने वर्सोवा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि रियाज़ भाटी सोमवार को अंधेरी इलाके में आने वाला है। इसी के तहत जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भाटी से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश रिमांड ली जाएगी। इस मामले के आरोपी सलीम फ्रूट को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था,वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।