
मखमली तलाव में मिला अज्ञात महिला का शव, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी नौपाडा पुलिस
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – ठाणे के मखमली तलाव में एक महिला का शव का शव मिलने से परिसर में सनसनी फ़ैल गई है। ठाणे आपदा प्रबंधन टीम और दमकल कर्मियों ने शव को बरामद किया है। महिला के शव को आगे की कार्रवाई के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में नौपाड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ठाणे शहर के पश्चिमी भाग में मखमली तलाव स्थित है। इस तलाव परिसर में नागरिकों की आवाजाही लगी रहती है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे लोगों ने तलाव में एक शव तैरता देखा, स्थानीय नागरिकों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान नौपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को निकालने के लिए आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग को बुलाया। उनकी मदद से शव को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि तलाव में मिला शव 50 से 55 साल की उम्र की महिला का है। इसके बाद पुलिस ने शव को आगे की कार्रवाई के लिए जिला सरकारी अस्पताल को सौंप दिया है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।