
रिक्शा चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा, 7 लोग हुए जख़्मी
मित्र की कार में मोबाइल चार्जिंग के दौरान गलती से चालू हो गई कार, आरोपी चालक पुलिस की गिरफ्त में
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : मुंबई में कार में मोबाइल चार्जिंगके चलते भयानक हादसा हो गया है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और हादसा ओला ड्राइवर के एक दोस्त की वजह से हुआ है। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं, उक्त घटना घाटकोपर की है। घटना के वक्त कार में बैठा कार चालक का मित्र व्यक्ति मोबाइल चार्ज करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, इसी बीच कार स्टार्ट हो गई और कार पर नियंत्रण नहीं रख पाने के चलते यह हादसा हो गया।
हादसा घाटकोपर के सुधा पार्क इलाके में हुआ। कामराज नगर इलाके में रहने वाला राजू यादव नाम का रिक्शा चालक अपने दोस्त के साथ कार में बैठा था। वह अपना मोबाइल चार्ज करना चाहता था, लेकिन कार का इंजन बंद था। इसलिए राजू ने ओला ड्राइवर से बिना पूछे कार का इंजन स्टार्ट करने की कोशिश की, जैसे ही इंजन स्टार्ट हुआ कार धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी।
कार स्टार्ट होने के बाद उसने ब्रेक दबाने की बजाय एस्केलेटर पर कदम रखा और कार तेजी से भागने लगी। तभी कार ने एक ऑटो रिक्शे और सामने खड़ी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे के वक्त सड़कों पर ट्रैफिक था। इस कार की चपेट में आने से सात लोग जख़्मी हो गए हैं। इस हादसे में एक स्कूली छात्र समेत कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों में आदित्य संग्रे (9), वैष्णवी काले (16), राजेंद्र बिंद (49), सपना संग्रे (35), जयराम यादव (46), श्रद्धा सुश्वीरकर (17) और भरतभाई शाह (65) शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद रिक्शा चालक राजू यादव ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय नागरिकों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रिक्शा चालक राजू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।