
शिवसेना उद्धव गुट की दशहरा रैली शिवाजी पार्क में होगी ?
शिंदे गुट को मिली बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में दशहरा रैली के लिए हरी झंडी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंबई में शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो पा रही है, लेकिन माना जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर शिवाजी पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं। खबर है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में मैदान हासिल कर लिया है। हालांकि, बागी गुट के नेताओं का कहना है कि वह शिवाजी पार्क में ही रैली करना चाहते थे।
दोनों गुटों में 5 अक्टूबर को होने वाली दशहरा रैली को लेकर तनाव जारी था। दोनों पक्षों की तरफ से ही बृह्नमुंबई महानगर पालिका में आवेदन भी दायर कर दिए थे, लेकिन बीएमसी ने अभी तक आधिकारिक रूप से जवाब नहीं दिया है। खबरें हैं कि बीएमसी इस मामले में कानूनी सलाह ले रही है। शनिवार को ठाकरे ने कहा था कि अगर उन्हें मनपा द्वारा शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति नहीं मिलती है, तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा की शिंदे गुट को MMRDA की तरफ से मैदान की अनुमति मिल गई है। MMRDA ने उन्हें यह आवंटित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने इसके लिए पहले आवेदन किया था। यदि ऐसा है तो हमने पहले शिवतीर्थ के लिए आवेदन किया था और इसलिए हमें ही वहां दशहरा रैली करने के लिए तत्काल अनुमति मिलनी चाहिए।
शिंदे समर्थकों का कहना है कि वे शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए तैयार हैं। अटकलें लगाई जा रही थीं कि रैली के दौरान शिवसेना उद्धव गुट के कई और नेता और चुने हुए प्रतिनिधि शिंदे कैंप में शामिल हो सकते हैं। शिंदे गुट की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने कहा की हमें अभी भी आधिकारिक रूप से जानकारी मिलना बाकी है। हमें बताया गया है कि हमारे पत्र को स्वीकार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा लेकिन हम इसे शिवाजी पार्क में आयोजित करना चाहते हैं। पारंपरिक रूप से दशहरा रैली शिवाजी पार्क में होती रही है, हमारी पहली प्राथमिकता शिवाजी पार्क है। ठाणे के पूर्व मेयर नरेश म्हास्के ने कहा कि उन्होंने बीकेसी मैदान के लिए आवेदन किया था, लेकिन वे कार्यक्रम शिवाजी पार्क में ही करना चाहते थे। उन्होंने कहा भले ही बीकेसी मैदान हमें आवंटित कर दिया हो, लकेन हम हमारी रैली शिवाजी पार्क में आयोजित करना चाहते हैं।