क्या महाराष्ट्र पाकिस्तान है ?

क्या महाराष्ट्र पाकिस्तान है ?

फडणवीस के बयान पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का पलटवार। वेदांता ग्रुप और फॉक्सकॉन डील पर जुबानी जंग

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ‘गुजरात पाकिस्तान नहीं है’ वाली टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार किया है। राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सवाल किया है कि क्या महाराष्ट्र पाकिस्तान है, जो परियोजना को गुजरात ले जाया गया? ठाकरे ने सवाल किया, ‘क्या महाराष्ट्र पाकिस्तान है कि आपने परियोजना को गुजरात भगा दिया, महाराष्ट्र के युवाओं ने ऐसी क्या गलती की है?

वेदांता-फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट के पड़ोसी राज्य गुजरात में चले जाने के चलते शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी में वाकयुद्ध चल रहा है। फडणवीस ने शुक्रवार को कहा था कि पड़ोसी राज्य कोई पाकिस्तान नहीं है। उन्होंने महाराष्ट्र की पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था, गुजरात पाकिस्तान नहीं है। वाह हमारा भाई है। यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। हम कर्नाटक और अन्य राज्यों से आगे निकलना चाहते हैं। विपक्ष की नीति सब कुछ रोक देने की थी और इस तरह की नीति से महाराष्ट्र गुजरात को नहीं पछाड़ सका।

फडणवीस ने कहा कि जून के अंत में उपमुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल से मुलाकात की थी। महाराष्ट्र ने कंपनी के सामने गुजरात के बराबर ही प्रस्ताव रखा था, लेकिन उन्हें बताया गया कि गुजरात में सेमीकंडक्टर इकाई लगाने का निर्णय अंतिम चरण में पहुंच चुका था।

देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती महाविकास अघाडी सरकार के कार्यकाल के दौरान कोई भी सब्सिडी लेने के लिए रिश्वत के रूप में 10 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता था। गौरतलब है कि वेदांता-फॉक्सकॉन के अपने सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना के लिए गुजरात को चुना। इसे लेकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: