
कोनगांव में महिंद्रा डेवलपर्स पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप ?
निर्माणाधीन इमारत का जायजा लेने पर सच्चाई हुई उजागर
एसएन दुबे
कल्याण- कोनगांव में महिंद्रा डेवलपर्स पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगा है? प्लैटधारक द्वारा साइट पर जाकर देखने के बाद यह सच्चाई उजागर हुई है। दरअसल यह मामला एक फ्लैटधारक को नोटिस भेजकर किश्त भरने और पेनाल्टी लगाने का है। कल्याण-भिवंडी रोड़ स्थित राजनोली नाके के पास महिंद्रा हैप्पीनेस्ट नामक इमारत का काम चल रहा है। आरोप है कि कंपनी ने रामहृदय सोनी नामक फ्लैटधारक को नोटिस भेजकर किश्त भरने की मांग की थी। इसके अलावा समय पर किश्त नहीं भरने की एवज में कंपनी द्वारा पेनाल्टी लगाए जाने की सूचना दी गई थी। नोटिस में कंपनी ने 95 प्रतिशत काम पूर्ण होने का दावा किया था। नोटिस मिलने के बाद फ्लैटधारक सोनी ने निर्माणाधीन साइट पर जाकर देखा तो पता चला कि अभी तो महज 85 प्रतिशत काम पूर्ण हुआ है,जबकि कंपनी द्वारा जारी नोटिस में 95 प्रतिशत वर्क पूरा होने का दावा किया गया है।महिंद्रा डेवलपर्स की सच्चाई उजागर होने के बाद सोनी ने फौरन इसकी शिकायत ठाणे पुलिस कमिश्नर और लोनकर्ता बैंक एवं अन्य संबंधित विभाग से की। बताया जाता है कि इस प्रकार की नोटिस कई अन्य फ्लैट धारकों को भी दी गई थी लेकिन सोनी को छोड़कर किसी ने भी आवाज उठाने की हिम्मत नहीं की। सोनी का यह भी आरोप है कि इस मामले में कोनगांव पुलिस, रेरा एवं प्रशासकीय अधिकारी मिले हुए हैं इसी कारण बिल्डर पर कार्रवाई नहीं हो रही है। कोनगांव पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो सोनी को आला अधिकारियों से शिकायत करनी पड़ी। शिकायतकर्ता सोनी ने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि इस मामले की जांच कर बिल्डर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने नोटिस की बात जरूर स्वीकार की लेकिन इस मुददे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।