
समाजसेवी चंदूदास वैष्णव के असामयिक निधन से समाज एवं स्नेहियों में शोक की लहर
एसएन दुबे
कल्याण- डोंबिवली के जानेमाने समाजसेवी चंदूदास बालूदास वैष्णवजी का रविवार रात 12 बजे के करीब असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से समाज एवं स्नेहियों को गहरा सदमा लगा है। स्व.चंदूदासजी वैष्णव लीला पुरुषोत्तम गो-शाला से काफी दिनों से जुड़े थे। गो-शाला के प्रति उनका स्नेह और सेवाभाव को देखते हुए उन्हें गो-प्रेमी भी कहा जाता था। उनके निधन पर लीला पुरुषोत्तम गो-शाला के संस्थापक-अध्यक्ष ओमकार भारतीजी महाराज ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। चंदूदासजी वैष्णव, खाला जिला पाली, राजस्थान के रहने वाले थे। कल्याण में उनका व्यवसाय है और वे डोंबिवली के रहने वाले थे। रविवार रात असामयिक उनका निधन हो गया जिससे समाज एवं स्नेहियों को गहरा सदमा लगा है।