
भिवंडी में फर्जी चालान के जरिए 132 करोड़ की सीजीएसटी का पर्दाफाश। मुख्य आरोपी हसमुख पटेल गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
भिवंडी – केंद्र सरकार द्वारा एक देश – एक टैक्स के तहत शुरू किए गए जीएसटी में फर्जीवाड़े के बड़े खेल का पर्दाफाश करते हुए मुंबई में सीजीएसटी भिवंडी कमिश्नरी ने 132 करोड़ रुपये के नकली चालान रैकेट का भंडाफोड़ किया है। फर्जी चालान जारी करने, 23 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने या पास करने के फर्जी चालान रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस सिंडिकेट के मुख्य सूत्रधार हसमुख पटेल को गिरफ्तार कर 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इससे पहले अगस्त में भी, सीजीएसटी भिवंडी कमिश्नरी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाने के लिए फर्जी बिलों के आधार पर दावे करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
सीजीएसटी भिवंडी आयुक्त सुमित कुमार के अनुसार, गिरोह नकली जीएसटी चालान के माध्यम से इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त कर रहा था। इस गिरोह से जुड़ी एक फर्म ने 14.30 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों के जरिए 2.57 करोड़ रुपये का आईटीसी जमा किया था। यह मामला सामने आते ही कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया।