
16 सितम्बर तक ईडी अपना जवाब दाखिल करे, संजय राउत मामले में कोर्ट का आदेश
19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत के चलते आर्थर रोड जेल में बंद हैं राउत
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंबई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय को शिवसेना सांसद संजय राउत के वकील द्वारा दायर जमानत याचिका पर 16 सितम्बर तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया, जो कथित पत्रा चाल घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार हैं। राउत की जमानत अर्जी पर 16 सितंबर को ही सुनवाई किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय जांच जारी रख सकता है, लेकिन संजय राउत को जेल में रखने से कुछ नहीं होगा, राउत के वकील ने बुधवार को एक विशेष अदालत में यह तर्क दिया था। राउत के वकील ने गुरुवार को विशेष अदालत में अपनी जमानत अर्जी दाखिल करते हुए इस पर तत्काल सुनवाई की भी मांग की। अदालत ने इसका संज्ञान लेते हुए ईडी को संजय राउत की जमानत अर्जी पर 16 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
संजय राउत को सोमवार को ही विशेष अदालत में पेश किया गया था। विशेष अदालत ने तब उनकी न्यायिक हिरासत 19 सितंबर तक बढ़ा दी थी। बुधवार को राउत ने विशेष अदालत में जमानत के लिए आवेदन किया था। राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित पत्रा चाल घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। संजय राउत वर्तमान में आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद है क्योंकि उन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।