
आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे संजय राउत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 19 सितम्बर तक बढ़ाई
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – पत्रा चाल भूमि गबन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार शिवसेना सांसद संजय राउत फिलहाल आर्थर रोड जेल की चार दिवारी में ही रहेंगे। संजय राउत की न्यायिक हिरासत एक बार फिर 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर संजय राउत को आज अदालत में पेश किया गया। एक बार फिर कोर्ट ने इसे 19 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
संजय राउत को ईडी ने 31 जुलाई को गोरेगांव में पत्रा चाल भूमि गबन मामले में गिरफ्तार किया था। अदालत ने घोटाले के मामले की सुनवाई 4 अगस्त को की थी, उस समय उन्हें 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था। इस समय सीमा के बाद अदालत ने वित्तीय दुर्विनियोग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत संजय राउत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसके बाद संजय राउत को आर्थर रोड जेल भेज दिया गया। इसके बाद न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी।