नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी सफलता, 210 किलो गांजा जब्त 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी सफलता, 210 किलो गांजा जब्त 

आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से लाई जा रही थी खेप, इनपुट के आधार पर एनसीबी की कार्यवाही। एक आरोपी गिरफ्तार

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शहर में बिक्री के लिए लाई गई चार करोड़ रुपये कीमत की भांग को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। अधिकारीयों ने बताया कि इस अभियान में 210 किलो गांजा जब्त किया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिछले कुछ वर्षों से मुंबई के विभिन्न हिस्सों विशेषकर गोवंडी, मानखुर्द और अन्य स्थानीय इलाकों में गांजा और अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था।

एनसीबी को इनपुट मिला था कि आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी कर मुंबई में लाए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना का विश्लेषण करने पर एनसीबी को सूचना मिली कि पुणे का एक आरोपी गांजा गोवंडी ला रहा है।इस सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने तस्कर और पुणे-मुंबई हाईवे से मुंबई की ओर आ रहे वाहन का पीछा किया।  लेकिन ड्राइवर सुरक्षाबलों से बचने के लिए रास्ता बदल रहा था। ड्राइवर ने वाहन को खोपोली रोड की ओर मोड़ दिया। उसके बाद एनसीबी की टीम ने आरोपी के वाहन को रोका और उसकी तलाशी लेना शुरू किया।

एनसीबी अधिकारियों को आरोपियों द्वारा भूरे रंग के चिपकने वाले टेप से सील किए गए 98 पैकेट मिले। इसमें 210 किलो गांजा मिला। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गांजा जब्त किया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मुंबई का रहने वाला है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा था। पिछले दो माह में एनसीबी द्वारा भारी मात्रा में गांजा जब्त किए जाने से इस समय गांजे की मांग काफी बढ़ गई है। आरोपी ने कहा कि उसने पुणे के एक प्रमुख विक्रेता से गांजा खरीदा है। वह पिछले चार-पांच साल से नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था। इस गांजा का उत्पादन आंध्र प्रदेश और ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों में होता है। फिर उन्हें देश के विभिन्न राज्यों में बेचा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: