
तलवार दिखा कर दुकानदारों में दहशत निर्माण करने वाला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिवंडी – शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत नागांव रोड़ पर सागर प्लाजा होटल के पास तलवार दिखा कर लोगों और दुकानदारों में दहशत निर्माण करने वाले एक युवक को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कचहरी पाडा निवासी वसीम जमाल अहमद सैय्यद 30 रात 9 बजे के दरमियान सागर प्लाज़ा होटल रोड़, हजारिया ट्रांसफार्मर के समीप दुकानदारों को तलवार दिखाकर दहशत फैला रहा था। जिसके कारण दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर दिया था। वही पर इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस से की गयी। जिसका तत्काल संज्ञान में लेते हुए शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत ने कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर दहशत निर्माण करने वाले वसीम नामक एक युवक को एक लोहे की तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नाइक संजय पाटिल की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय आर्म्स एक्ट 4 और 25 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।