
डोंबिवली से महाराष्ट्र की विभिन्न शहरों के लिए 350 बस रवाना
गणेश भक्तों के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान
सांसद शिंदे ने भगवा झंडा दिखाकर बसों को किया रवाना
एसएन दुबे
कल्याण- गणेश उत्सव को लेकर रविवार को डोंबिवली के सावलाराम क्रीड़ा संकुल से महाराष्ट्र की विभिन्न शहरों के लिए 350 बसों को रवाना किया गया। गणेश भक्तों के लिए यह निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराई गई जिसे कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने भगवा झंडा दिखाकर बसों को रवाना किया। बतादें कि कोरोना के चलते प्रतिबंध होने के कारण विगत दो-तीन सालों से लोग खुलकर गणेशोत्सव नहीं मना पाए थे। इस साल लोगों में गणेशोत्सव को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। लोगों की उत्साह को बढ़ाने के लिए कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की मदद से राज्य के विभिन्न शहरों के लिए 350 बसें मुफ्त में उपलब्ध कराई जिससे लोगों की खुशी दो-गुनी हो गई। सांसद शिंदे ने कहा कि कल्याण लोकसभा क्षेत्र से कोंकण, सतारा, सांगली तथा कोल्हापुर के लिए 350 बसों को रवाना किया गया है। बताया जाता है कि निःशुल्क बस सेवा को लेकर इस बार 15 हजार लोगों को गणपति उत्सव मनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोरोना प्रतिबंध को हटा लिया था जिसके कारण लोगों का उत्साह बढ़ गया और इस साल भव्य रूप से गणेश उत्सव मनाने का सुनहरा अवसर मिला है।