दो साल बाद मुंबई लौटे अभिनेता की एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी

दो साल बाद मुंबई लौटे अभिनेता की एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी

विवादित ट्विट कर दिवंगत अभिनेताओं का उड़ाया था मजाक, युवा सेना ने कमाल खान के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत। बोरीवली कोर्ट में हुई पेशी

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – लगातार अपनी बेबाक और प्रतिद्वंदिता के चलते सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान केआरके को दो साल पुराने मामले में मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। यह कार्रवाई 2020 के एक विवादित ट्वीट पर की गई।

सूत्रों के मुताबिक, उन्हें मंगलवार को बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा। कमाल खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कमाल दो साल बाद मुंबई लौटे हैं।

कमाल खान पर 2020 में शिवसेना की युवा सेना कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। कमेटी के मेंबर राहुल कनाल का आरोप था कि कमाल ने दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया था।

केआरके ने 2020 में इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद ट्वीट किए थे। उन्होंने ट्विट में लिखा था मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता। तब मैंने नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि लोग मुझे गालियां देते, लेकिन मैं पहले से जानता था कि ऋषि और इरफान जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका आने वाला है।

जब ऋषि कपूर को रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो केआरके ने ट्वीट किया था ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती किया गया है। मैं उनसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि सर ठीक होकर जल्दी वापस आना, निकल मत लेना, क्योंकि दारू की दुकान सिर्फ 2-3 दिन में खुलने ही वाली है।

कमाल की गिरफ्तारी पर राहुल कनाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि मेरी शिकायत के चलते कमाल खान की गिरफ्तारी हुई है। मैं मुंबई पुलिस के इस काम की सराहना करता हूं और धन्यवाद देता हूं। मुंबई पुलिस ने इस गिरफ्तारी से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा संदेश भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: