
अपराधियों को रिहा करना न्यायिक प्रणाली के साथ भददा मजाक
गुजरात का बिलकिस बानो प्रकरण
एसएन दुबे
कल्याण– रविवार को कल्याण के आचार्य अत्रे कांफ्रेंस हाल में आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस कल्याण-डोंबिवली चेप्टर द्वारा आयोजित “बिलकिस बानो” ‘भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली का मजाक’ विषय पर बोलते हुए एआईपीसी के महाराष्ट्र अध्यक्ष एड.मैथ्यू एंथोनी ने कहा कि बिलकिस बानो प्रकरण में सजा काट रहे अपराधियों को रिहा कर केंद्र और गुजरात की सरकार ने न्यायिक प्रणाली के साथ भददा मजाक किया है। वहीं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व मुथा कॉलेज के चेयरमैन प्रकाश मुथा ने कहा कि बिलकिस बानो मामले में जिन अपराधियों को 14 साल की सजा हुई थी उन्हें 15 अगस्त को छोड़ दिया गया। ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को रिहा कर न्यायिक व्यवस्था की खिल्ली उड़ाई गई है। समारोह में शाहू शिक्षण संस्थान के सचिव डा.गिरीश लटके एवं बीएनएन कॉलेज के प्रोफेसर डा.विकाश उबाले आदि अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में एआईपीसी के कल्याण-डोंबिवली सचिव एड. भूषण बेंद्रे के अलावा एआईपीसी के अध्यक्ष मिलिंद परदेशी, स्वप्निल सिंह, उर्वशी उपाध्याय, राजा शेट्टी, राजु गवली एवं शैलेश खंडेलवाल सहित तमाम लोग मौजूद थे। गुजरात में हुई बिलकिस बानो प्रकरण में खुलकर चर्चा हुई जिसमें सरकार की निंदा की गई और न्यायिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया। मिलिंद परदेशी, राजा शेट्टी एवं शैलेश खंडेलवाल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा एआईपीसी के कल्याण-डोंबिवली सचिव एड. भूषण बेंद्रे ने सभी का आभार व्यक्त किया।