
भाजपा नेता सोनाली फोगाट मामले में गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया
निजी सचिव सुधीर और उसका मित्र सुखविंदर गिरफ्तार, पोस्टमॉर्टम में सोनाली के शरीर पर अंदरूनी चोटों के निशान
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
गोवा – हरियाणा भाजपा की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े मामले में गुरुवार को गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर सोनाली के निजी सचिव सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनाली के शव का गुरुवार दोपहर गोवा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। वह 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत पाई गई थीं। सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम होने के बाद सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोनाली का पोस्टमॉर्टम दोपहर पौने 12 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ‘ब्लंट कट’ होने का जिक्र किया गया है। आसान भाषा में इसे ‘गुम चोट’ कह सकते हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, ये चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूंसों से यह पता करना बेहद मुश्किल होता है। हालांकि सोनाली के शरीर पर ये चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट रहा होगा।
इससे पहले गुरुवार सुबह सोनाली के परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पर सहमति दी। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया जिसकी पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान सोनाली का भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया अस्पताल में ही मौजूद रहे।
पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद सोनाली की बॉडी उसके भाई और जीजा को हैंडओवर कर दी गई। वह रात में ही सोनाली की बॉडी लेकर हिसार लौटेंगे जहां शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि सोनाली जब से गोवा पहुंची थीं, तब से उसी रिजॉर्ट में खाना खा रही थीं जहां ठहरी थीं। 22 अगस्त की रात ही उन्होंने ‘कर्लीज’ रेस्टोरेंट में पहली बार डिनर किया जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
गोवा पुलिस सुधीर सांगवान को लेकर रिजॉर्ट भी पहुंची। वहां पूछताछ में पता चला कि सोनाली, सुधीर और सुखविंदर ने वहां दो कमरे बुक किए थे। मंगलवार सुबह 7 बजे सुधीर अपने कमरे से बाहर गया। रिजॉर्ट प्रबंधन के अनुसार सोनाली की मौत रिजॉर्ट में नहीं हुई। उसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।