
मुंबई के होटल में 4 जगह बम होने की खबर महज अफवा
अज्ञात ने काल कर ललित पैलेस होटल से मांगी थी 5 करोड़ की रंगदारी, पैसा नहीं मिलने पर होटल को बम से उड़ाने कि दी थी धमकी। मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : मुंबई में लगातार हो रही एक के बाद एक घटनाओं के चलते मुंबई पुलिस समेत खुफिया विभाग भी सतर्क है। पहले अज्ञात बोट पर मिले खतरनाक हथियार, फिर मुंबई पुलिस को पाकिस्तान से व्हाट्सएप पर मुंबई को दहलाने की धमकी भरा मैसेज और अब मुंबई को आतंकी हमले से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब मुंबई एक बार फिर धमकी भरे फोन कॉल से अलर्ट पर चली गई है। सोमवार की शाम को मुंबई के ललित होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने ललित होटल को फोन कर रंगदारी की मांग करते हुए 5 करोड़ की फिरौती मांगी और बताया कि होटल में बम रखा गया है। उक्त धमकी के बारे में पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है और बताया जा रहा है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फोन किसने और कहां से किया था।
फोन करने वाले ने बताया कि होटल में 4 जगहों पर बम रखा गया है, यदि फिरौती की रकम नहीं दी गई तो होटल को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद होटल में अफरातफरी मच गई और तत्काल पुलिस की बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल की तलाशी ली तो कहीं कोई बम नहीं मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल की तलाशी के दौरान बम नहीं मिला और पुलिस ने पुष्टि की कि यह एक फर्जी कॉल थी जबकि धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने होटल में फोन कर जानकारी दी कि मुंबई के ललित होटल में बम रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम छह बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने होटल में फोन कर बताया कि होटल में चार जगह बम रखे गए हैं।
फोन करने वाले ने बम को फटने से बचाने के लिए होटल प्रबंधन से पांच करोड़ रुपये की मांग की. होटल ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने हर जगह जांच पड़ताल की। हालांकि, पुलिस को कुछ नहीं मिला, जिसके बाद सहार पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 385, 336, 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।