
खरीदारी पर छूट नहीं मिला तो गुंडों के सहारे की शो-रूम में तोड़फोड़
वारदात सीसीटीवी में कैद
आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसएन दुबे
कल्याण– कल्याण के रंगोली शो-रूम में खरीदारी पर छूट नहीं मिली तो एक ग्राहक ने गुंडों के सहारे की शो-रूम में तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है जिसके आधार पर बाजारपेठ पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। भिवंडी कोनगांव के रहने वाले मुफीज गंगेकर नामक ग्राहक ने रंगोली शो-रूम से घर की महिलाओं के लिए कपड़ा खरीदा था। खरीदते समय मुफीज ने कुछ नहीं कहा लेकिन कपड़े फिटिंग करने के बाद उसने डिस्काउंट की मांग की। जिसको लेकर शो-रूम के मैनेजर और मुफीज के बीच कहासुनी हुई। मुफीज ने फोन कर अपने कुछ रिश्तेदारों को शो-रूम में बुलाया और शो-रूम में तोड़फोड़ की। शो-रूम के मैनेजर ने तोड़फोड़ के साथ काउंटर से कैश चोरी का आरोप लगाया है। इस मामले में कल्याण की बाजारपेठ पुलिस 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।