
राहजनी में भिवंडी के मोबाइल चोरों के हौसले बुलंद
मराठी अभिनेत्री शिवाली परब का आईफोन छीनकर चोर फरार, कोनगांव पुलिस जांच में जुटी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
भिवंडी – भिवंडी क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं से ग्रामीण पुलिस बेखबर है। आए दिन राहजनी में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं हो रही हैं, फिर भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा है। ऐसा ही एक वाकया मराठी हास्य धारावाहिक महाराष्ट्रची हास्य जत्रा की कलाकार शिवाली परब के साथ रविवार को नाशिक हाईवे पर स्थित पिंपलास फाटा के पास घटित हुआ है। शिवाली परब का आईफोन 13 राहजनी के दौरान 2 अज्ञात मोटरसाइकल चोरों ने उड़ा लिया। उक्त मामले की रिपोर्ट कोनगांव पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रविवार को अभिनेत्री शिवाली परब जो कल्याण में रहती हैं ने अपने शूटिंग के लिए कल्याण से मीरारोड जाने के लिए ऑनलाइन ऑटो रिक्शा बुक किया था। रिक्शा से यात्रा के दौरान उनका रिक्शा भिवंडी के पिंपलस फाटा ही पहुंचा था कि पहले से ही घट लगाए दोपहिया वाहन पर पीछे से आए दो चोरों ने शिवली परब के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और दोनों चोर दोपहिया वाहन लेकर फरार हो गए।
इसके बाद शिवली ने कोनगांव पुलिस थाने पहुंच कर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में कोनगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।