क्या फिर एक साथ होंगे ठाकरे बंधु? महाराष्ट्र की सियासत में नए संकेत !

क्या फिर एक साथ होंगे ठाकरे बंधु? महाराष्ट्र की सियासत में नए संकेत !

राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे के बयान से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – महाराष्ट्र की राजनीति में हाल फिलहाल के दिनों में हुए घटनाक्रमों ने बड़े बड़े राजनीतिक रणनीतिकारों को भी चौंकाया है। शिवसेना के कद्दावर और प्रथम वरीयता वाले एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना में बड़ी फुट पड़ गई जिसमें शिवसेना विधायक, सांसद और कई पूर्व पार्षदों ने मूल शिवसेना को छोड़ एकनाथ शिंदे गुट में समावेश कर लिया। जिसके चलते शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अलग-थलग पड़ गए। ऐसे में उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के एक बार फिर साथ आने की चर्चा ने राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने इन चर्चाओं को लेकर एक विचारोत्तेजक बयान देकर नई चर्चाओं का मुंह खोल दिया है। शर्मिला ठाकरे फिलहाल पुणे के दौरे पर हैं, और इस दौरे के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया जिसने सभी को चौंका दिया है।

पुणे आयोजित मनसे के कार्यक्रम गणपति हमारा कीमत आपकी 2022 का उद्घाटन शर्मिला ठाकरे द्वारा किया गया। उक्त समय उन्होंने आदित्य ठाकरे के  राज्यव्यापी दौरे की सफलता को भी शुभकामना दी। उन्होंने राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन यह कहा कि यदि पहल हुई तो कोई परहेज नहीं होगा। जो राजनीति के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

साथ ही शर्मिला ठाकरे ने राज्य भर की खराब और गढ्ढा युक्त सड़कों पर सरकार की और इशारा करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी सड़कें बेहतर हों, लेकिन काम करने की मानसिकता होनी चाहिए। शर्मिला ठाकरे ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पति के सत्ता में आने पर ही महाराष्ट्र की सड़कों में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: