
पुलिस वैन के भीतर केक काटकर गुंडे ने मनाया जन्मदिन
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
“भाई का बर्थ-डे है ना” की धुन लगाकर पंटरों ने किया सेलिब्रेट
जेल और ठाणे ग्रामीण पुलिस पर उठ रहे सवाल
एसएन दुबे
कल्याण- उल्हासनगर के एक कुख्यात अपराधी द्वारा पुलिस वैन के भीतर केक काटकर जन्मदिन मनाए जाने से खलबली मची हुई है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है और विभाग के उपर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि म्हारल गांव के रहने वाले रोशन झा नामक कुख्यात अपराधी को 307 के मामले में पेशी के लिए कल्याण कोर्ट लाया गया था। उस समय पुलिस वैन के पास झा के कई सहयोगी खड़े थे। उसी दौरान उसके दोस्त केक लेकर आए और पुलिस वैन के भीतर केक काटकर रोशन झा नामक कुख्यात गुंडे ने अपना जन्मदिन मनाया। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी सकते में हैं। बताया जाता है कि उल्हासनगर और आसपास में रोशन झा नामक गुंडे का काफी दहशत है। उसके उपर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, धमकी और मारपीट के तमाम मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि टिटवाला ग्रामीण पुलिस की हद में हुए हत्या के प्रयास (307) के मामले में शनिवार को उसे आधरवाडी जेल से कल्याण कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।शनिवार को झा का जन्मदिन था और सहयोगी बाहर से केक लाए और “भाई का बर्थ-डे है ना” की धुन बजाकर पुलिस वैन के भीतर केक काटा गया और भाई ने अपना जन्मदिन मनाया।