
संजय राउत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होने का निर्देश
मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि मुकदमें के चलते शिवडी कोर्ट ने जेल प्रशासन को दिया आदेश
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – गोरेगांव पत्रा चाल घोटाले में ईडी की हिरासत के चलते मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद शिवसेना सांसद संजय राउत को शिवडी कोर्ट ने मानहानि मुकदमें की सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे पेश करने का आदेश गुरुवार को जारी किया है।
अपनी नजरबंदी के कारण संजय राउत पिछली सुनवाई के दौरान भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश नहीं हो सके थे। इसलिए मेधा सोमैया की ओर से अदालत से अनुरोध किया गया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उनके बयान दर्ज करने के लिए उन्हें पेश करने का आदेश दिया जाए।
गुरुवार को जब मामले की सुनवाई हुई तो कोर्ट ने आर्थर रोड जेल प्रशासन को टेलीकांफ्रेंस के जरिए दोपहर 12 बजे संजय राउत को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। संजय राउत ने मेधा सोमैया पर 100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले का आरोप लगाया था, जिसके खिलाफ मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।