
महाराष्ट्र के गोंदिया में रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन
एक ही ट्रैक पर आमने सामने आने से हुआ हादसा, 2 यात्री घायल
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार रात तकरीबन 2.30 बजे एक पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे में 2 लोग घायल हुए। दुर्घटना एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के आने से टक्कर के कारण हुई। किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है। ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी।
जब हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन में सवार अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। टक्कर होते ही हड़कंप मच गया और यात्री ट्रेन से उतर गए। कुछ देर यातायात बाधित हुआ। हादसे का कारण सिग्नल न मिलना बताया जा रहा है।
भारतीय रेलवे ने कहा कि हादसे के बाद सुबह 4.30 बजे री-रेलमेंट का काम पूरा कर लिया गया, जो पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी, वो सुबह 5.24 बजे रवाना हुई और सुबह 5.44 बजे गोंदिया पहुंची। सुबह 5.45 बजे ट्रैफिक पूर्ववत बहाल कर दिया गया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिवीजन के डीआरएम मनिंदर उप्पल ने बताया कि हमारे पास एक स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली है। जहां ट्रेनें एक के बाद एक चलती हैं। ड्राइवर ने रेड सिग्नल देखकर 2 मिनट तक इंतजार किया और फिर रात के प्रोटोकॉल के अनुसार सावधानी से आगे बढ़ा। लेकिन मालगाड़ी खड़ी थी। उसने आपातकालीन ब्रेक लगाए, केवल 2 को मामूली चोटें आईं। ट्रैक क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है।