
अभिनव विद्यामंदिर के 100 छात्राओं को मिला सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ
अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग की पहल
एसएन दुबे
कल्याण– अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग द्वारा शनिवार को कल्याण के तिलक चौक स्थित अभिनव विद्यामंदिर के 100 छात्राओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत स्वतः खाता खोला गया। इस मौके पर विशेष रूप से स्थानीय विधायक विश्वनाथ भोईर एवं डाक विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक ठाणे विभाग एस व्ही व्यवहारे मौजूद थे। कार्यक्रम में कन्याओं की भविष्य के लिए जो कुछ रकम हो उसे पालकों से जमा करने का अपील किया गया।स्थानीय विधायक विश्वनाथ भोईर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मैं खुद अभिनव विद्यालय का विद्यार्थी रहा हूं। सुकन्या समृद्धि योजना को क्रियान्वित करने के लिए कल्याण मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर अशोक सोनवने, मार्केटिंग एक्झिक्यूटिव संदीप जाधव एवं विपिन अधिकारी सहित तमाम कर्मचारी और विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे। डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 100 कन्याओं को लाभ दिए जाने पर स्थानीय विधायक भोईर ने आभार व्यक्त किया और पालकों से उक्त खाता में कुछ ना कुछ रकम जमा करने की बात कही।