
बेस्ट की बस का ब्रेक फेल होने के चलते सड़क पर मचा कोहराम, बेकाबू रफ्तार के चलते 4 घायल
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंबई में बेस्ट उपक्रम की बस के ‘ब्रेक फेल’ होने से गोरेगांव के ज्योति होटल से संतोष नगर की ओर जा रही बस द्वारा भयानक हादसा देखने को मिला। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिसमें बस के चालक, बस वाहक और यात्री शामिल हैं। सभी घायलों का वेदांता अस्पताल और ट्रॉमा अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि हादसे के वक्त बस में यात्री सवार थे और जिस वाहन को बस ने टक्कर मारी उसमें भी चालक बैठा था। इसलिए, इस घटना ने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया। दिंडोशी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
घायलों में बस चालक पुंडलिक धोंगडे, कंडक्टर आबासाहेब कोरे, एक बस यात्री और एक रिक्शा चालक भुआल पांडे शामिल हैं। चारों घायलों की हालत स्थिर है। हादसे कि शिकार बस कुर्ला डिपो की बताई जा रही है जिसका नं. एमएच 01 एपी 0476 है। इस बस का रूट नंबर 326 है।
ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित रूप से चल रही थी, अनियंत्रित बस ने पहले एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जबकि रिक्शा चालक सड़क के किनारे खड़ा था। इसके बाद बस ने रिक्शा को पलट दिया और सड़क किनारे खड़े तिपहिया टेंपो रिक्शा से जा टकराई. इसके बाद सड़क किनारे सब्जी की दुकान को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई।
बस अपने रास्ते में आने वाले हर वाहन को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ी और आखिर में एक बड़े पीपल के पेड़ से टकराकर रुक गई।