लूट में नाकाम चोरों ने किया युवक पर जानलेवा हमला

लूट में नाकाम चोरों ने किया युवक पर जानलेवा हमला

राहजनी और लूट कि बढ़ती घटनाओं के चलते सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

भिवंडी : ठाणे ग्रामीण के भिवंडी क्षेत्र में बढ़ती राहजनी, लूट और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते अब पुलिस पर उंगलियां उठने लगी है। ताज़ा घटना के मुताबिक भिवंडी के अंजुरफाटा इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राह चलते युवक के गले से सोने चैन चुराने की कोशिश कर रहे चोरों का विरोध करने पर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। कुछ दिन पहले ठाणे में एक वृद्ध की सोने की चेन चोरों ने इसी प्रकार चोरी कर ली थी। ठाणे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं।

भिवंडी के काल्हेर क्षेत्र निवासी धीरज कुमार रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अंजुरफाटा से पैदल अपने घर की और आ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग आए, उनमें से एक ने धीरज के गले से सोने का लॉकेट खींचने की कोशिश की। धीरज ने अपना बचाव करते हुए चोर का विरोध किया और उसे पकड़ लिया। इसी दौरान बाइक सवार दूसरा चोर बाइक से उतरा और अपने पास रखे चाकू से धीरज के पेट में वार कर घायल कर दिया। इस घटना में धीरज बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद दोनों चोर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस घटना के संबंध में सोमवार को नरपोली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: