
उपायुक्त के आदेश की कॉपी वार्ड ऑफिसर की टोकरी में?
दो अगस्त को चौथा आदेश हुआ जारी
ना कार्रवाई हुई ना अहवाल सादर किया गया
एसीपी कार्यालय के पास अवैद्य निर्माण का मामला
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण पश्चिम में एसीपी कार्यालय के पास हुए अवैद्य निर्माण मामले में कार्रवाई करने के लिए चौथी बार आदेश जारी हुआ है लेकिन “क” प्रभाग क्षेत्र के अधिकारियों ने कार्रवाई करने की वजाय उपायुक्त के आदेश की प्रति को केला की टोकरी में डाल दिया है? बतादें कि कल्याण पश्चिम में एसीपी कार्यालय से सटे जोशीबाग में एक अनाधिकृत निर्माण को तोड़ने के लिए तीन बार आदेश जारी हो चुका है। मंगलवार 2 अगस्त 2022 को फिर से विभागीय उपायुक्त (‘क’ प्रभाग क्षेत्र) अनंत कदम ने फौरन कार्रवाई कर अहवाल सादर करने का निर्देश दिया है। अब तक चार बार लिखित आदेश जारी होने के बाद भी “क” प्रभाग क्षेत्र के अधिकारी टस से मस नहीं हुए। लिहाजा यह साफ जाहिर होता है कि वार्ड ऑफिसर की मंशा में कहीं ना कहीं खोट है? शायद इसीलिए “क” प्रभाग क्षेत्र के अधिकारी आदेश होने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे। अब सवाल यह उठता है कि केडीएमसी के उपायुक्त की कोई अहमियत नहीं? या इसके पीछे प्रभाग क्षेत्र के अधिकारियों का कोई लॉजिक है।