
रविवार तड़के एनआईए की देश के 6 राज्यों में 13 जगहों पर छापेमारी
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आईएसआईएस से जुड़े 2 संदिग्धों की गिरफ्तारी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने देशभर में बड़ी कार्रवाई की है। इस संगठन ने देश के छह राज्यों में कुल 13 संदिग्धों के घरों और अन्य परिसरों पर छापेमारी की है। एनआईए ने यह कार्रवाई महाराष्ट्र के कोल्हापुर और नांदेड़ जिलों में भी की है।
एनआईए ने देश भर में छह राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एकसाथ छापेमारी की है। मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन, गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले, बिहार में अररिया, कर्नाटक राज्य में भटकल और तुमकुर, उत्तर प्रदेश में देवबंद और महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले।
एनआईए ने युएपीए कानून के अंतर्गत १८, १८ बी, ३८,३९ और ४० साथ ही भादंसं १५३ ए और १५३ बी के तहत २५ जून २०२२ को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबंधित एक अपराधिक मामले को दर्ज किया था। इसी अपराधिक मामले की जांच के सिलसिले में एनआईए ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस कार्यवाही के दौरान संदिग्ध सभी 13 जगहों से संस्यस्पद कागजात समेत कई संस्यस्पद साहित्य जब्त करने में सफलता प्राप्त किया है।
एनआईए ने महाराष्ट्र के नांदेड़ और कोल्हापुर जिलों में छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध इरशाद शौकत शेख और अल्ताफ शेख को कोल्हापुर के हुपरी गांव से सुबह चार बजे हिरासत में लिया है।