
गांजा विक्रेता को धर दबोची वालीव पुलिस
वसई/ वालीव पुलिस स्टेशन के हाथ एक गांजा विक्रेता लगा, जिसे गिरफ्तार कर ली हैं। बता दे कि मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत स्थित वालीव पुलिस को गुप्त सूचना मिला, कि वसई पूर्व में गांजा विक्री किया जा रहा हैं। पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर 32 वर्षीय दीपक आद्याप्रसाद सिंह को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि आरोपी के पास 1 किलो 228 ग्राम वजन गांजा (अमली पदार्थ) बरामद हुआ, जिसकी कीमत 10,500 रुपये का अंदाजा बताया गया है। मामले की यह जानकारी पुलिस द्वारा मंगलवार मिला है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई कामन वसई पूर्व इलाके में जाल बिछाया कर की गयी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक के ऊपर वालीव थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत की दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई परिमंडल 02 डीपीसी संजयकुमार पाटिल के आदेशानुसार वालीव पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा की गई है।