
4 देशी पिस्तौल, 5 कारतूस के साथ 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिवंडी – भिवंडी तालुका झिड़के गांव स्थित बंटी ढाबा के समीप अपराध शाखा पुलिस टीम ने 2 युवक के पास से 4 देशी पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस बरामद किए जाने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र स्थित झिड़के बंटी ढाबा के समीप 2 युवकों के संदेहास्पद तरीके से घूमने व एक युवक द्वारा पिस्तौल कमर में लटकाए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस टीम ने फौरन मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को धर दबोच लिया. पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए युवकों में से अमर मोहन शिर्के (28) निवासी मेटगांव व सोनू निद्नु गुप्ता (32) आजाद नगर उल्हासनगर निवासी बताया जाता है। पुलिस टीम ने दोनों युवकों के पास व उनके घर से 4 देशी पिस्तौल सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 95 हजार रुपए बताई गई है। अपराध शाखा वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश मनोरे के नेतृत्व में अंजाम दी गई उक्त कार्यवाही में भिवंडी युनिट सहायक पुलिस निरीक्षक राजकुमार पोयार, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अनिल वेल्हे, पुलिस हवलदार रविन्द्र चौधरी, धनाजी कडव, पुलिस नामदार उमेश ठाकरे, हनुमान गायकर, सुहास सोनावणे, गणेश पाटील, योगेश शेलकंदे, पुलिस सिपाई रवी राय आदि मौजूद थे।पुलिस को आशंका है की गिरफ्तार दोनों युवक पिस्तौल का भय दिखाकर कोई घटना अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन अपराध शाखा की सक्रियता से आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए।