
जर्जर इमारत पर मनपा की तोड़ू कार्यवाही
भिवंडी – भिवंडी मनपा प्रशासन के आदेश पर शहर स्थित धोखा दायक इमारतों पर कार्यवाही जोरों से शुरू है। मनपा प्रभाग क्रमांक 3 क्षेत्र में मौजूद 2 अति धोकादायक इमारतों को क्षेत्रीय अधिकारी बालाराम जाधव की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से तोड़कर धराशाई करने का कार्य शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने बरसात में खतरे को देखते हुए अति धोखादायक इमारतों को जल्द तोड़े जाने का आदेश क्षेत्रीय सहायक आयुक्तों को दिया है। मनपा आयुक्त के आदेश पर मनपा प्रभाग क्रमांक समिति 3 क्षेत्रीय सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे की टीम ने कल्याण रोड़ स्थित शास्त्रीनगर मकान नंबर 640 और खोखा कंपाउड मकान नंबर 356 के मालिकों को नोटिस जारी कर बरसात पूर्व ही इमारत निष्कासित करने के लिए नोटिस दिया था बावजूद मकान मालिकों ने अपनी जर्जर इमारतें को निष्कासित नहीं किया। बरसात में इमारत धराशाई होने के खतरे को देखते हुए अतिक्रमण उपायुक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में ठेकेदार के माध्यम से दोनों इमारतें निष्कासित करने का काम शुरु किया है।