
नवघर पुलिस स्टेशन टीम की पकड़ में आया शातिर आरोपी
सीआईडी के नाम पर आरोपी करता था ठगी
वसई ; सीआईडी ऑफिसर बताकर, धोखाधड़ी करने वाले को नवघर पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सी.आई. डी.ऑफिसर होने की आड़ में ठगी का (मुन्नावर ऊर्फ अन्वर अब्दुल हमीद शेख) आरोपी गिरफ्तार किया गया, यह कार्रवाई एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नवघर अपराध प्रकटीकरण दस्ते ने की है, 1,10,000 रुपये का आभूषण जप्त व धोखाधड़ी के मामलों में शातिर अपराधी के ऊपर 48 से अधिक मामले (पश्चिम बंगाल सहित नवीमुंबई, ठाणे व मुंबई) दर्ज बताया गया है। पुलिस ने बताया कि 22 जून को एक 56 वर्षीय मोहन सुरु शेट्टी के साथ धोखाधड़ी की घटना घटी थी, ठगे आरोपी ने शेट्टी से कुल 8,900 रुपये का आभूषण की ठगी की थी। इस मामले में शेट्टी ने नवघर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी है।