
पकड़ा गया गांजा विक्रेता
हजारों का माल जप्त
वसई ; अमली विरोधी कक्ष मीरा भाईंदर – वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की टीम ने विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक 51 वर्षीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार, अमली विरोधी कक्ष की टीम ने 1 जुलाई को गोपचर पाडा, बाबा नगर विरार पूर्व क्षेत्र से मोहम्मद शिकन्दर अब्दुलगफार शेख (51) के पास से 13150 रुपये का गांजा (अमली पदार्थ) जप्त किया है।पुलिस के अनुसार, यह माल तस्कर के घर से बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर उक्त थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।