
नालासोपारा रेलवे स्टेशन से पकड़ाया मोबाइल चोर
सफलता की तरफ ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ अभियान
प्रभाव संवाददाता
वसई/ नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा लगातार मोबाइल चोरो की धर पकड़ चल रही है। उसी क्रम में फिर से मोबाइल चोरी के मामले में 27 वर्षीय शातिर चोर को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया और जीआरपी वसई के हवाले कर दी। बताया गया है चोर के पास से मोबाइल बरामद हुआ है। ज्ञात हो कि आरपीएफ नालासोपारा इंचार्ज राजीव सिंह सलारिया के आने के बाद मोबाइल व पॉकेट चोरो की हालत पस्त होती नजर आ रही है। नतीजतन आए दिन चोर स्टेशन से पकड़े जा रहे है। बताया गया है कि यात्री उदम सुनील यादव (23) की 24,999 रुपये की मोबाइल व वैधनाथ ओमप्रकाश गौंड (23) की 7500 रुपये की मोबाइल चोरी होने का केस जीआरपी वसई में दर्ज किया गया था। जिसके बाद मामले को तत्काल संज्ञान में लिया गया। 30 जून को आईपीएफ/नालासोपारा और सीपीडीएस टीम के संज्ञान में आने पर सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की गई। जहां पर 01 संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। बाद में एएसआई भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश मीणा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, संजय कुमार एवं कांस्टेबल संदीप व कुलदीप सिंह ने प्लेटफार्म 01 से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने बताया अपना नाम रोहित लक्ष्मीनारायण गंजू ( 27 ) निवासी- संतोष भुवन, नालसोपारा पूर्व ने कहा कि उसने अपराध करना स्वीकार किया सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर अपराध और गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी/वसई को सौंप दिया गया है।