तीन लाख रुपए का प्रतिबंधित नशीला गांजा बरामद

तीन लाख रुपए का प्रतिबंधित नशीला गांजा बरामद

भिवंडी – भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर के अंतर्गत कामतघर के हनुमान नगर परिसर की एक बिल्डिंग से छापा मारकर 21 किलो 310 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 3 लाख15 हजार रुपये बताई गई है। इस प्रकरण में पुलिस ने हसन युसूफ शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड को गुप्त सूचना मिली थी कि कामतघर के तडाली रोड स्थित हनुमान नगर के अंतर्गत संजय शेठ की बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा इकट्ठा कर रखा गया है। क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने तत्काल उक्त बिल्डिंग में दोपहर के समय छापेमारी कर बिल्डिंग के एक कमरे से 21 किलो 310 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 3 लाख 15 हजार रुपये बताई गई है। इस प्रकरण में पुलिस ने हसन यूसुफ शेख नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के विरुद्ध यमडीपीयस नियम की धारा 8 (क) 20 (ब) (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले के आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: