जरूरतमंद विद्यर्थियों को रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी द्वारा शैक्षणिक आर्थिक मदद

जरूरतमंद विद्यर्थियों को रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी द्वारा शैक्षणिक आर्थिक मदद

भिवंडी – रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी द्वारा भिवंडी शहर के 10 मेधावी विद्यार्थियों को संपूर्ण वर्ष के लिए शैक्षणिक फीस भरने के लिए आर्थिक मदद स्वरूप धनादेश डिस्ट्रिक गव्हर्नर मिलिंद कुलकर्णी के हाथों असिस्टंट गव्हर्नर सुचित गडकरी, रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी प्रेसीडेंट हितेंद्र मेहता की प्रमुख मौजूदगी में प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, हसमुख पटेल, पीके म्हात्रे, सुरेश गरेला, इलियास मेमन सहित अन्य गणमान्य रोटेरियन उपस्थित थे।

गौरतलब हो कि रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी की नई कार्यकारणी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मिलिंद कुलकर्णी की गरिमा मई मौजूदगी में नझराना कंपाऊंड स्थित रोटरी हाऊस में घोषित की गई। रोटरी क्लब की नए कार्यकारिणी मंडल में प्रेसीडेंट हितेंद्र मेहता, जनरल सेक्रेटरी रवी मोदी व कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमावत, राजेंद्र जैन, महेश आंग्रे, रमेश मालाणी, दिलीप पोद्दार, पराग मेहता, भावेश बंजारा आदि गणमान्य रोटरी सदस्यों की नियुक्ति कर शपथ दिलाई गई। नए कार्यकारिणी मंडल के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम अवसर पर नवनिर्वाचित प्रेसीडेंट हितेंद्र मेहता द्वारा शहर के 10 मेधावी जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक आर्थिक मदद प्रदान कर दसवीं, बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। रोटरी क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में एक शाला को शैक्षणिक रूप से सुविधा संपन्न बनाए जाने हेतु दत्तक लेने एवम भिवंडी रोड़ रेल स्टेशन पर यात्रियों की जानकारी सुविधा हेतु इंडिकेटर दिए जाने एलान किया। रोटरी क्लब भिवंडी के उत्थान के लिए विगत 50 वर्षों से सेवाभावी तरीके से सबको साथ लेकर अग्रणी भूमिका निभाने वाले व रोटेरियनों को सेवा के लिए प्रोत्साहित करने वाले सीनियर रोटेरियन दासभाई पटेल को सन्मानपत्र देकर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: