
सर्प दंश से नशेड़ी युवक की मौत
भिवंडी – नशे में धुत युवक जहरीले सांप को पकड़कर उसके साथ खेल रहा था. क्रोधित सांप ने युवक को डस लिया जिससे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोंबड़पाड़ा निवासी शिवा हाटेकर (21) रात में गांव देवी मंदिर देवी के पास गया था जहां एक विषैला सांप दिखाई पड़ा। शराब के नशे में उसने सांप को पकड़ लिया और सांप से खेलने लगा। सांप ने उसे 2 बार काट लिया। विषैले सांप के काटने से शिवा की हालत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए आईजीएम अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए मुंबई रेफर किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।