
शहर में दर्दनाक सड़क हादसा
२ की मौत, एक जख्मी
प्रभाव संवाददाता
वसई/ शहर में दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आया है ,बता दे कि एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत पेल्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अन्य एक गंभीर रुपये से जख्मी बताया गया है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार,रिंकूकुमार लालचंद सोनकर (25) व मित्र प्रेम के साथ पेल्हार गांव अंतर्गत पैदल सड़क क्रॉस करते वक्त विरार से काशिमीरा की तरफ जाने वाली तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने उक्त लोगों को जोरदार ठोकर मार, हादसे में रिंकूकुमार गंभीर रूप से जख्मी होने से उसकी मौत हो गयी, जबकि प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी क्रम में सोपाराफाटा स्थित एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात रिक्शा चालक ने सड़क क्रॉस कर रहे शेषमणि चंद्रिका चौहान (40) को जोरदार ठोकर मारा,हादसे में शेषमणि की मौत हो गयी। दोनो शवको कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व आगे जांच में जुट गयी है।