रेलवे विभाग के आरपीएफ द्वारा स्टेशन पर चोरों की धड़पकड़ जारी 

रेलवे विभाग के आरपीएफ द्वारा स्टेशन पर चोरों की धड़पकड़ जारी 

पकड़ा गया मोबाइल चोर

प्रभाव संवाददाता

वसई ; मोबाइल व पॉकेट चोरो के खिलाफ आरपीएफ नालासोपारा द्वारा लगातर कार्रवाई की जा रही है। फिर से आरपीएफ ने एक 22 वर्षीय मोबाईल चोर को गिरफ्तार कर, जीआरपी वसई के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 29 मई को यात्री सामवियो जगन्नाथ डिसूजा (49), वसई पश्चिम में रहता है। डिसूजा का मोबाईल (6,999 रुपये) चोरी होने का मामला जीआरपी वसई में दर्ज करवाया था। मामला आरपीएफ के संज्ञान में आया व एसआईपीएफ अतुल कुमार और सीपीडीएस टीम ने मामले के संबंध में सीसीटीवी फुटेज की सूक्ष्म समीक्षा की, जिसमें 01 संदिग्ध व्यक्ति ने उपरोक्त चोरी की सूचना दी। सीपीडीएस टीम ने लगातार मामले का पीछा किया, जिसके परिणामस्वरूप 29 जून को एसआईपीएफ अतुल कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश शर्मा, संदीप गायकवाड़, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, संजय कुमार एवं कांस्टेबल संदीप ने संदिग्ध व्यक्ति को ईस्ट बुकिंग हॉल से पकड़ा, पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम बताया लोकेश बिन बहादुर गुच्चा (22) निवासी- नालासोपारा पूर्व बताया। आरपीएफ ने बताया कि उक्त मामले की सीसीटीवी फुटेज दिखाकर उक्त अपराध कबूल किया तो संदिग्ध व्यक्ति को जीआरपी वसई को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: