
पालघर के बोईसर स्थानीय अपराध शाखा टीम को मिली एक बड़ी सफलता
लूटपाट के ७ आरोपी गिरफ्तार
६ लाख रूपये से अधिक का माल जप्त
पालघर/ जिला के बोईसर यूनिट की स्थानीय अपराध शाखा टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, जिसमें लूटपाट के 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से ६ लाख रूपये कीमत से अधिक का माल जप्त हुआ हैं। बता दे कि आरोपियों के पास से कुल 6,43,500 रुपये का माल जप्त किया है, जिसमे कार, मोटरसाइकिल, नगद व मोबाइल सहित अन्य सामग्री नाम शामिल है। यह जानकारी पालघर पुलिस ने बुधवार को दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 8 जून को पालघर बोईसर रोड, कोलगाव पेट्रोल पंप के पास 400 मीटर दूरी पर पालघर की और शिकायतकर्ता बोईसर से एक्टिवा स्कूटी से पालघर स्थित आया। इसी बीच अज्ञात आरोपी मोटरसाइकिल से आये और शिकायतकर्ता के सिर पर लोहे की पाईप से फटका मारा व जमीन पर गिर पड़ा, इसके बाद मिर्ची पाउडर फेंका और पीटा, उसके बाद शिकायतकर्ता की स्कूटी की चाबी ले ली, स्कूटी की डिक्की खोली और शिकायतकर्ता के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ 15,000/- रुपये नकद कुलमिलाकर 3,10,000/- रुपये की राशि में लूटपाट कर फरार हो गए। इस मामले में पालघर पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी बालासाहेब पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश गायकवाड़, उपविभागीय पुलिस अधिकारी निता पाडवी के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम गठित की गयी। इन दस्तों में से पीएसआई आशीष पाटिल (स्थानीय गुन्हा शाखा – बोईसर यूनिट) द्वारा सूत्र न होने पर भी राज्य से और अन्य राज्यों से कुल 7 शातिर अपराधियों को हिरासत में लिया, पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अपराध की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक संतोष जाधव कर रहे है।