
नवी मुम्बई मे कानून की धज्जियां उड़ाता पनवेल का “गोल्डन नाईट” डांस बार
पोलीस महानगर के क्राइम रिपोर्टर ने किया लाइव स्टिंग ऑपरेशन
विशेष संवाददाता
नवी मुम्बई : नवी मुंबई के पनवेल मे आने वाले “गोल्डन नाईट” डांस बार मे देखिए कैसे अश्लील डांस करती बार बालाएं और उनपर पैसे उड़ाते हुए ग्राहक। पता चला है यह “गोल्डन नाईट” डांस बार विष्णु अन्ना नामक बार माफिया का है और इस विष्णु अन्ना के पुरे नवी मुंबई मे 10 से 12 हाई प्रोफाइल लेडिज़ डांस बार है।
यह बार पनवेल के कोंनगाव पुलिस स्टेशन के हद्द मे आता है, वैसे तो महाराष्ट्र सरकार ने 12 बजे तक ही सबको होटल चलाने का अनुमति दिया है मगर हमे सूत्रों द्वारा पता चला है कि इस इलाके के सभी डांस बारो मे देर रात तक होता है अश्लील डांस और ग्राहकों द्वारा उड़ाए जाते है पैसे। आप वीडियो मे देख सकते है किस तरह से यहां अश्लील डांस हो रहा है और कैसे पैसे उड़ाए जा रहे है। दुसरी तरफ इस बार मे कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है, आप वीडियो मे देख सकते है कि वहा पर लगभग 40 से 45 लड़कियां दिखाई दे रही है और पूरा बार ग्राहको से भरा हुआ है।
हमारे पास इसी तरह के और भी कई हाई प्रोफाइल लेडीज़ डांस बार के विडियो क्लिप है जिसे दैनिक प्रभाव समाचार जल्द ही आपके सामने लायेगे।
अब देखना यह है कि इस खबर के चलने के बाद क्या स्थानीय पुलीस प्रशासन इस “गोल्डन नाईट” डांस बार और वहा पर चल रहे सभी बारो के ऊपर कार्यवाही करेगी।