
सांसद शिंदे ने किया कोपर स्टेशन का निरीक्षण, 15 दिनों में होम प्लेटफार्म का काम पूरा होने की उम्मीद..
लोकल ट्रेंन के गार्ड के साथ की यात्रा…
एसएन दुबे
कल्याण- डोंबिवली से सटे कोपर रेलवे स्टेशन का दौरा करने के बाद कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने कहा कि प्लेटफार्म का अधिकतर काम 15 दिनों में पूर्ण हो जाएगा। सांसद शिंदे के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा शिवसेना के कल्याण उप जिला प्रमुख राजेश कदम एवं स्थायी समिति के पूर्व सभापति रमेश म्हात्रे सहित तमाम लोग मौजूद थे। शनिवार को कोपर रेलवे स्टेशन का दौरा करते समय सांसद शिंदे को लोकल ट्रेंन के गार्ड वाले बोगी में यात्रा करते देखा गया। कोपर स्टेशन पर उतरने के बाद उन्होंने नए प्लेटफार्म सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। कोपर स्टेशन पर होम प्लेटफार्म और एफओबी की मांग वर्षों से की जा रही थी।सांसद शिंदे के प्रयास से काम सुरु हुआ और स्टेशन का अधिकतर काम पूरा हो चुका है। निरीक्षण के उपरांत सांसद शिंदे ने कहा कि होम स्टेशन का काम अंतिम चरण में है और 15 दिनों के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा। एफओबी के विषय में शिंदे ने कहा कि एफओबी का काम भी जलद गति से किया जा रहा है जो आने वाले मार्च महीने तक पूरा होने की संभावना है। रिंगरूट के जरिए कोपर स्टेशन से कल्याण को जोड़ने की मांग उठ रही है ताकि लोग सड़क मार्ग से भी कल्याण पहुंच सकें। शिंदे ने आश्वासन दिया कि जनमानस की मांग पर निश्चित विचार किया जाएगा और रिंगरूट के माध्यम से कोपर-कल्याण को जोड़ने का प्रयास अवश्य करेंगे।