
विकलांग डिब्बे में यात्रा करने वाले 94 लोगों पर कार्रवाई…
कल्याण आरपीएफ ने कसा शिकंजा…
58 हजार 850 रुपए जुर्माना वसूल…
एसएन दुबे
कल्याण- विकलांग डिब्बों में यात्रा करने वालों पर रेल प्रशासन ने नकेल कसना सुरु कर दिया है। रेलवे सुरक्षा बल कल्याण द्वारा लगातार अभियान चलाकर विकलांग डिब्बों को सर्च किया जा रहा है। बताया जाता है कि केवल अगस्त महीने की 28 तारीख तक 27 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है जो नियम-कानून का उलंघन कर विकलांग डिब्बों में यात्रा कर रहे थे। चालू वर्ष में जनवरी 2021 से लेकर 28 अगस्त 2021 तक कुल 94 लोगों को पकड़ा जा चुका है। कल्याण आरपीएफ के थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमने कार्रवाई तेज कर दिया है। विकलांग डिब्बों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक के पकड़े गए लोगों के विषय में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि जनवरी से लेकर अब तक 94 लोग पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था। कोर्ट द्वारा इन लोगों पर 58 हजार 850 रुपए जुर्माना भी लागाया जा चुका है। बतादें कि विकलांग डिब्बे में विकलांगों को छोड़कर अन्य लोग भी घुस जाते हैं जिसके कारण विकलांग व्यक्तियों को चढ़ने और उतरने में काफी दिक्कत होती है। उनकी परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन ने कमर कस लिया है और कल्याण में लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोरोना काल में आम आदमी के लिए लोकल सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन 15 अगस्त से जैसे ही लोगों का आवागमन सुरु हुआ है तब से विकलांग डिब्बों में यात्रा करने वालों की धर-पकड़ तेज कर दी गई है।